
काठीकुंड (दुमका): प्रदेश की उपराजधानी दुमका में भी दरिंदों ने दिल दहला
देनेवाली घटना को अंजाम दिया। एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद
उसे अधमरा कर गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया। दरिंदगीं की
शिकार नाबालिग ने आखिरकार अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना दुमका जिले के
काठीकुंड थाना क्षेत्र की है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है।
1पुलिस को दिये बयान में नाबालिग के भाई ने बताया कि उसकी बहन सहेली के
साथ हाट गयी थी। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने रात में
काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। 1 सोमवार की सुबह नदी के किनारे
शौच के लिए गए ग्रामीणों ने नाबालिग किशोरी को खेत में बेहोशी की हालत
में देखकर तत्काल उसके परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन उसे आनन-फानन में
रिंची अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति
गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया। नाबालिग को पश्चिम
बंगाल के सिउड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो
गयी। उसके चेहरे एवं पूरे शरीर में जख्म के निशान थे। घटनास्थल से कुछ ही
दूरी पर एक लावारिस साइकिल भी मिली है। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों
से पूछताछ की है।
Comments are closed.