दरभंगा से नीतीश ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी चुनौती

दरभंगा।

प्रदेश के सीएम नीतीश कुमार ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के राजमैदान में आयोजित सभा के पूर्व दरभंगा आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चुनौती दे दी। इशारों ही इशारों में उन्होंने योगी की यूपी सरकार पर निशाना साधा तो नरेंद्र मोदी पर तंज कसे। कहा, पीएम आते हैं तो पटना में शराबबंदी की तारीफ करते हैं। प्रकाश पर्व पर पटना आकर प्रदेश सरकार की शराबबंदी को लेकर प्रशंसा करने वाले पीएम मोदी झारखंड, हरियाणा, छतीसगढ़ में शराबबंदी क्यों नहीं करवाते। अरे हम तो जो कहते हैं सो करते हैं लेकिन आप क्या करते हैं। सपना दिखाने वाला शो अब नहीं चलेगा। यूपी में गौरक्षक कहर बरपा रहे और हमने पटना की सड़कों पर घूमने वाली लावारिस गायों को गौशाला भेजने का निर्देश प्रधान सचिव व डीएम को दिया है। हम बापू की जयंती पर बाल विवाह व दहेज के लिए अभियान छेड़ने वाले हैं ठीक वैसे ही जैसे एक सभा में कुछ महिलाओं ने शराबबंदी की आवाज लगाई और हमनें पटना आकर उसकी विधिवत घोषणा कर दी अब दहेज के खिलाफ भी हमारा अभियान शुरू होने जा रहा है। इसबात का डीएमसीएच सभागार में मौजूद महिलाओं ने तालियों के साथ हाथ उपर कर स्वागत किया। सीएम नीतीश ने कहा, भाजपा गौ रक्षक व गौ पालक के मुद्दे पर सियासी लड़ाई लड़ती है ताकि उसकी छवि लोगों के बीच हिंदुवाद की बनी रहे। नीतीश ने योगी के दरभंगा आने से पूर्व खुद को गौ पालक बताकर योगी को गाय के नाम पर भी राजनीति करने व गौरक्षक दल बनाकर लोगों को गुमराह करने वाला नेता साबित कर दिया। दरअसल, नीतीश का यह दौरा करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व उदधाटन कम योगी को उनकी औकात दिखाना ज्यादा था। नहीं तो ठीक एक दिन पहले डीएमसीएच सभागार में कार्यक्रम कर चुपचाप सियासी समीकरण बनाने बेनीपुर जाना ठीक वैसे ही है जैसे बिना योगी व मोदी के नाम लिए ही दोनों को बेनकाब करना। नीतीश ने योगी को नसीहत भी दी। कहा, यूपी में सबसे ज्यादा गाएं सड़कों पर आवारा घूमती हैं। पेट प्लास्टिक से भरती हैं लेकिन उसकी देखभाल कोई नहीं करता। हमनें आवारा गायों को गौशाला में रखने की पहल शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कि कुछ लोग कहते तो हैं पर करते नहीं और भूल जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेते हुए नीतीश ने कहा कि मोदी जी ने पटना में उनसे खुद कहा, शराबबंदी साहसिक कदम है। अगर बिहार में शराबबंदी सफल हो सहती है तो उत्तर प्रदेश, झारखंड में क्यों नहीं । उन्होंने दरभंगा और गया को तारामंडल का ख्वाव दिखाते कहा कि हमनें बिजली को सुधारा अब दरभंगा को लो वोल्टेज से निजात दिलाएंगे लेकिन उन्होंने इशारों ही इशारों में साफ़ कर दिया ये योगी के झांसे में मत आना। उन्होंने योगी के दरभंगा आने से एक दिन पूर्व दिल्ली तक की सरकार को मैसेज भेज दिया ये मिथिला है यहां की पब्लिक सब जानती है पीएम साहेब…और आप योगी जी…।

  • Related Posts

    Jamshedpur News :सरकारी सर्किल रेट बाजार मूल्य से अधिक, पुराने-नए फ्लैट पर एक समान रजिस्ट्री दर अनुचित: चैंबर

    जमशेदपुर। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (हभूम) ने जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैट्स की रजिस्ट्री दर को लेकर झारखंड सरकार के भू-राजस्व सचिव चन्द्रशेखर (भा.प्र.से.) का ध्यान आकर्षित…

    Jamshedpur News : मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी शाखा का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

    जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी शाखा द्धारा आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में 52 लोगों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। सुबह के सत्र में, प्रतिभागियों की 5 प्रकार…

    राजनीति

    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    • June 27, 2025
    Jamshedpur News :पेसा कानून पर चुप्पी को लेकर रघुवर दास का हेमंत सोरेन पर हमला

    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    • June 25, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :इंटर शिक्षा बंद करने पर कुणाल षाड़ंगी का विरोध, कहा- केंद्र भी ले जिम्मेदारी

    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    • June 18, 2025
    JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सोरेन को लिखा पत्र, PESA नियमावली लागू करने की उठाई मांग

    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि

    • June 16, 2025
    Jamshedpur News :19 जून को जदयू महिला मोर्चा सम्मेलन, खीरू महतो व सरयू राय होंगे अतिथि