बीजेएनएन व्यूरो ,जमशेदपुर .02 मार्च
बोङाम थाना क्षेत्र के डिमना लेक में मिले शव की पहचान हो गई ।दोनो की पहचान मानगो के रिपीट कॉलनी ते रहनेवाले उमेश यादव (35) और उसकी बेटी ज्योति कुमारी (12) के रुप मे की गई ।बताया जाता है मानगो के रहनेवाले उमेश यादव की पत्नी पिछले साल देहांत हो गया था. जिससे उमेश यादव काफी परेशान रहते थे ।आंशाका व्यक्त कि जारही हैं कि इस कारण उमेश यादव अपनी बेटी के साथ मिलकर आत्महत्या कर लिया होगा । फिलहाल पुलिस इस मामले मे जुट गई है .
Comments are closed.