बीजेएनएन व्युरो ,जमशेदपुर ,1 मार्च
जमशेदपुर के बोङाम थाना के डिमना लेक में य़ुवक-युवती का शव बरामद होने से इलाके मे सनसनी फैल गई ।पुलिस ने दोनो शव को अपने कव्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेजवा दिया हैं।शव पर चोट के निशान देखे गए हैं ।आंशका व्यक्त किया जा रहा है कि लङकी के साथ बलत्कार भी किया गया होगा.।लगता है कि शव दो तीन दिन से लेक में था।बताया जाता है कि डिमना लेक में कुछ लोग धुम रहे थे कि लोगो की नजर लेक पर तैरते शव पर पङी ।इसकी जानकारी पुलिस को दी गई .पुलिस घटना स्थल पहुँच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया हैं।सीडीपीओ अमीत कुमार ने बताया कि दोनों शवो की पहचान नही हो पाई है।पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ बोला जा सकता है।
Next Post
Comments are closed.