
वरीय संवाददाता,जमशेदपुर,31 मई
टिनप्लेट गुरूद्वारा के पूर्व प्रधान तरसेम सिंह अपने समर्थकों के साथ उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपकर विधिवत रूप से टिनप्लेट गुरूद्वारा का चुनाव प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की देखरेख में कराने की मांग की है। सोमवार को डीसी कार्यालय परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सरदार तरसेम सिंह ने टिनप्लेट गुरूद्वारा के वर्तमान प्रधान गुरूचरण सिंह बिल्ला पर कई प्रकार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नियमों के अनुसार वे चुनाव नहीं कराना चाहते। प्रधान पद पर कब्जा जमाये रखने के लिए गुरूचरण सिंह किसी भी तरह का हथकंडा अपनाते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था को बिगाड़ सकते हैं। इसलिए सिख समाज के लोग प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध कर रहे हैं।
Comments are closed.