
टाटा स्टील समूह ने 31दिसंबर, 2013को समाप्त नौ महीनों एवं तीसरी तिमाही के समेकित वित्तीय परिणाम आज घोषित कर दिये। आमदनी में सकारात्मक रुझान कमजोर अवधि में भी जारी रहा और तीसरी तिमाही में समूह ने पिछले वर्ष के 763 करोड़ रु. के शुद्ध नुकसान की तुलना में 503 करोड़ का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया, जबकि इस वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान 2,559 करोड़ का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया गया, जबकि पिछले वर्ष पहले नौ महीनों के दौरान 529 करोड़ का शुद्ध नुकसान हुआ था। विभिन्न देशों में बेहतर एवं स्थिरतायुक्त ऑपरेशन्स की वजह से समूह के प्रदर्शन में महत्वपूर्ण सुधार हासिल किये गये।
Comments are closed.