टाटा स्टील ओडिशा में खोलेगी दो बड़े अस्पताल

79
AD POST

टाटा स्टील ओडिशा में दो बडे़ अस्पतालों की स्थापना करने जा रही है। बुधवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गोपालपुर एवं कलिंगानगर में प्रस्तावित अस्पतालों की आधारशिला रखी। इन दोनों अस्पतालों की सम्मिलित क्षमता 700 बेड की होगी। ये दोनों ही अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगे और कलिंगानगर तथा गोपालपुर के निवासियों को अत्याधुनिक चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। तकरीबन 115 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से निर्मित होनेवाले इन दो अस्पतालों में मेडिसीन, सर्जरी, एनेस्थेसिया, गायनेकोलोजी, पेडिएट्रिक्स, ईएनटी, पैथोलॉजी, अल्ट्रा मॉडर्न आईसीयू, इमरजेन्सी एवं विश्वस्तरीय डायग्नॉस्टिक सेवाएं उपलब्ध होंगी। शुरुआत में दोनों ही अस्पतालों में 200 बेड उपलब्ध होंगे पर गोपालपुर के अस्पताल में बेड की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाकर 500 की जाएगी। इस मौके पर अपने संबोधन में टाटा संस के चेयरमैन साइरस पी मिस्त्री, ने स्वास्थ्यपूर्ण एवं ऊर्जावान ओडिशा के निर्माण के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता दोहरायी और कहा कि कंपनी अस्पतालों एवं मोबाइल मेडिकल यूनिटों के जरिए बेहतर एवं किफायती चिकित्सा अवसंरचना उपलब्ध कराने एवं लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। अस्पतालों की स्थापना के लिए टाटा स्टील ने ‘मेडिका हॉस्पिटल्स’ के साथ समझौता किया है। इस मौके पर टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेन्द्रन, ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी, डॉ. दामोदर राउत, डॉ. पीके पाणिग्रही, पीसी घदई, विधायक, सुकिन्दा,डॉ. आलोक रॉय तथा ओडिशा सरकार के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More