जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के नीलडीह के पास शनिवार को रात के 9 बजे टाटा मोर्टस के अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई ।मृतक की पहचान टाटा मोर्टस के एजीएण ब़जेश सहाय के रुप में की गई ।बताया जाता है कि टाटा मोर्टस में एजीएम के रुप में कार्यरत ब़जेश सहाय टाटा मोर्टस में काम करके वापस अपने नीलडीह स्थि्त अपने अवास लौट रहे थे कि घर के पास पीछे से किसी ने उन्हे अवाज दी जैसे ही वे पीछे घुमे उन पर गोलीया की चला दी गई जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक वे वही गिर पङे हमलावर अपना काम कर चलते बने ।स्थानीय और परिवारवालो की सहायता से उसे टाटा मोर्टस अस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टरो ने उसे मृत घोषीत कर दिया।
Comments are closed.