
झुमरी तिलैया ।सेक्रेड हर्ट स्कूल में शनिवार को इंटर हाउस अंतराक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें विद्यालय के चारों सदन आकाश हाउस,पवन हाउस ,धरती हाउस व पानी हाउस के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । जिसमे आकाश हाउस ने 213 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया , वंही उपविजेता पवन हाउस 196 अंक प्राप्त कर रही व तृतीय स्थान पानी हाउस ने 190 अंक प्राप्त किया ।मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल शैलेश कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ कला,खेलकूद का आयोजन होने से बच्चों का प्रतिभा में निखार होता है साथ ही उनकी हिच किचाहत दूर होती है ,निदेशक प्रमोद सिंह ने छात्रों की प्रस्तुति की सराहना किया । प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका सीसीए इंचार्ज संजय तिवारी व जेपी सिंह ने निभाई । इस दौरान विद्यालय के दीपक सर्राफ,राकेश पांडेय,कविता झा,शंकर यादव,संजय कुमार,साजन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थें ।
Comments are closed.