
झुमरी तिलैया । पथ निर्माण विभाग कोडरमा के द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण के खिलाफ विशुनपुर रोड निवासियों ने आपत्ति जाहिर की है । इस संबंध में वार्ड पार्षद अनुराग कुमार सिंह ने पथ निर्माण विभाग,पथ प्रमंडल कोडरमा को पत्र के माध्यम से वँहा की जन समस्याओं से अवगत कराया है उन्होंने पत्र में बताया है कि पीडब्लूडी विभाग द्वारा बिना उक्त स्थल का निरीक्षण किये कार्य किया जा रहा है साथ ही पूर्व के सड़क को बिना हटाये उसी पर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है जिससे स्थानीय निवासियों का घर सड़क से करीब दो फिट नीचे चला जायेगा ,जिससे लोगों के घरों का पानी बाहर नही निकल सकेगा व बरसात का पानी उनके घरों में घुस जायेगा । इस संबंध में स्थानीय लोगों ने विभाग से पूर्व के सड़क को हटाकर नये सड़क का निर्माण करने का आग्रह किया । आवेदन में राजीव कुमार,अनवार उल हक ,मो. जफर अनवर,संतोष कुमार,अरुण सूद,गोपाल प्रसाद श्रीवास्तव,आशा पाण्डेय, विनोद कुमार चौधरी सहित अन्य लोगों के हस्ताक्षर शामिल है ।
Comments are closed.