
बीजेएनएन व्यूरों ,जमशेदपुर 2 मार्च
झारखंड को विशेष राज्य की मांग को लेकर आजसु और झाविमों का संयुक्त बंद का असर जमशेदपुर में देखने को मिला ।सुबह 6 बजे ही जुगसलाई के विधायक रामचन्द्र सहिस अपने समर्थको के साथ टाटानगर स्टेशन पहुँचे ,और टाटानगर स्टेशन में हावङा के जाने लिए खङी स्टील एक्सप्रेस के आगे बैठ गए ।वही दुसरी ओर पुरी से नई दिल्ली को जाने के लिए आई पुरोषत्तम एक्सप्रेस के आगे बैठ गए ।धरने पर बैठने के कारण कई गाङियो में परिचालन के असर पङा ,बाद मे पुलिस के द्वारा सभी की गिरफ्फतारी के बाद ट्रेनो का परिचालन समान्य हुआ ,वही दुसरी ओर दोनो दलो के कार्यकर्ताओ मे सङक पर जमकर उत्पात मचाया।कई गाङियो के शीशे तोङ डाले गए ।
Comments are closed.