चुनाव आयोग के निर्देश पर दुमका संसदीय क्षेत्र में मतदान का लाइव
प्रसारण के लिए वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. इसके तहत जामताड़ा
जिला में ३५ बूथ चिन्हित किए गए थे. टैब के माध्यम से लाइव किया जाना था.
आदर्श मध्य विद्यालय में लगा टैब कुछ ही देर बाद काम करना बंद कर दिया.
जिससे लाइव प्रसारण वाधित हो गया. बूथ से पीठासीन पदाधिकारी द्वारा
लगातार सुचना दी गई लेकिन घंटो कोई नहीं पहुंचा और प्रसारण बाधित रहा.
वही चुनाव के दौरान शहर के बिभिन्न मतदान केन्द्रों पर कुछ लोग अवैध रूप
से वाहन पर प्रेस लिखकर घूमते नजर आये.
Prev Post
Comments are closed.