संवाददाता जामताड़ा


सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान को लेकर जिले में व्यापक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है. प्रशासनकि महकमा से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता को भी जोड़ा जा रहा है. मंगलवार को समाहरणालय में उपायुक्त शशि रंजन सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. जिसमे अभियान के पूर्ण सफलता पर चर्चा किया गया. साथ ही बैठक में उपस्थित लोगों को जन जागरूकता फ़ैलाने की भी बात कही गई.
क्लीन जामताड़ा ग्रीन जामताड़ा के निर्माण को लेकर डीसी ने जामताड़ा और मिहिजाम नगर पंचायत के कई गण्य-मान्य लोगों के साथ बैठक कर साफ़-सफाई को लेकर चर्चा किया. इस दौरान घर के अलावा सड़क, चौक-चौराहा, नाला के साथ सार्वजनिक स्थल की भी सफाई का निर्णय लिया गया. इस सन्दर्भ में सभी लोगों को जागरूकता फ़ैलाने के साथ कार्यों की भी जिम्मेवारी तय की गई. मौके पर रेड एसडीओ अखिलेश कुमार सिन्हा, डीडब्लूओ अर्चना मेहता, डीपीआरओ प्रवीण चौधरी, क्रॉस सचिव राजेंद्र शर्मा, प्रदीप भैया बेबी सरकार सहित अन्य उपस्थित थे.
रिपोर्ट:
अजीत कुमार