संवाददाता जामताड़ा


अपराधियों पर नकेल कसने का सिलसिला जामताड़ा जिला में प्रारंभ हो गया है. अपराधी समाज के किसी वर्ग से हो चाहे सरकारी या गैर सरकारी किसी को बख्शा नहीं ज रहा है. डीसी शशिरंजन सिंह के निर्देश पर नाला एवं कुंडहित प्रखंड में अफीम की खेती एवं मनरेगा योजना में राशि गबन के मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. डीसी ने शख्त कदम उठाते हुए कार्रवाई की शुरुआत कर दी है.
डीसी शशिरंजन सिंह के निर्देश के बाद नाला क्षेत्र में अफीम की अवैध खेती करने वाले रैयत और खेती में सहयोग करने वाले सरकारी मातहतो पर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. नाला अंचलाधिकारी वंदना भारती ने डीसी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करवाया है. वहीँ दूसरी ओर कुंडहित थाना में भी बीडीओ ने जूनियर इंजीनियर सहित ५ लोगों पर मनरेगा योजना की राशि गबन करने का मामला दर्ज करवाया है.
मनरेगा के तहत सड़क निर्माण कार्य में २ लाख ७० हजार ८३ रुपए की राशि गबन की गई है. प्रखंड के बाबूपुर पंचायत के देवली गांव में १ किमी सद्फक निर्माण का काम स्वीकृत हुआ था जिसकी प्राक्कलित राशि ६ लाख ४७ हजार २०३ रुपए थी.जबकि तकनिकी स्वीकृति ५ लाख ४२ हजार रुपए की दी गई थी. जाँच के बाद गडबडी पाए जाने पर जेई अलोक कुमार दास, पंचायत सचिव परेश चंद्र मंडल, मुखिया गणेश पुजहर, रोजगार सेवक स्वर्ण कुमार पुजहर तथा मेट षष्टी पद बाउरी के खिलाफ बीडीओ वाणी व्रत मिश्रा ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है.