संवाददाता जामताड़ा


प्यार के नशे में डूबी महिला सभी सामाजिक बंधन को तोड़कर प्रेमी संग निकाह किया और लगभग डेढ़ माह बाद वापस लौटी. पति और बच्चे को छोड़ प्रेमी संग भागी महिला बुधवार को एसडीपीओ कार्यालय में सरेंडर किया. इस दौरान महिला के पति फिरोज ने एसडीपीओ कार्यालय में हंगामा खड़ा कर दिया और अपनी पत्नी के प्रेमी से भीड़ गया. बाद में पुलिस ने सख्ती बरतते हुए मामला शांत करवाया.
घटना जामताड़ा थान क्षेत्र की है. सर्खेलडीह निवासी फिरोज की पत्नी राहत डेढ़ माह पूर्व अपने प्रेमी मस्तान शेख के साथ फरार हो गई थी. रहत और फिरोज का एक बेटा भी है. इसी क्रम में वह मस्तान के करीब आई और दोनों में सम्बन्ध बने. समय के साथ दोनों का प्यार परवान चढा और सभी बंधन तोड़कर दोनों भाग निकले.
जामताड़ा थाना क्षेत्र में लगभग डेढ़ माह पूर्व गायछांद निवासी मस्तान शेख के साथ १ बच्चे की माँ राहत घर से भाग गई थी. परिजनों ने जामताड़ा थाना में बहला फुसलाकर भागने का मामला दायर किया था. घटना के बाद पुलिस ने बरामदगी के लिए दबिश बनाया लेकिन दोनों तक नहीं पहुँच सकी. अचानक दोनों ने पुलिस के समक्ष हाजिर होकर साथ रहने की बात कही. एसडीपीओ राजबली शर्मा ने महिला का बयान १६४ के तहत दर्ज करने का निर्देश दिया. इस दौरान राहत ने कहा की उसका पहला पति फिरोज उसे प्रताड़ित करता था कई बार तालाक की बात भी कह चूका है. अब वह अपने बच्चे के साथ प्रेमी सह वर्तमान पति मस्तान के साथ रहना चाहती है. इस सन्दर्भ में थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया की वरीय अधिकारी और कोर्ट के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ॉ