संवाददाता जामताड़ा


आगजनी की घटना में जामताड़ा जिला के फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में लाखो रुपए की सम्पति का नुकसान हो गया है. दो अलग अलग घटना में ५ लोगों की सम्पति जलकर स्वाहा हो गया. क्स्धेत्र के जामबाद और पियालशोला गांव में आगजनी की घटना घटित हुई है. स्थानीय बीडीओ ने स्थल निरिक्षण किया.
जिला के फतेहपुर प्रखंड के सीमा डंगाल पंचायत के जामबाद गांव में पहली घटना घटी. जहाँ के राजीव मंडल, सीताराम मंडल और सुभाष मंडल का घर पूरी तरह से जल गया. वहीँ दूसरी घटना प्रखंड क्षेत्र के बिंदापाथर में घटित हुई है. बिन्दपपथर के पियालशोला गांव में सोनालाल किस्कू का घर आग की चपेट में आ गया. जिससे पूरी सम्पति जलकर राख हो गई. आग लगने के कारण घर में रखे अनाज, कपडे, परिसम्पति तथा नगदी जलकर रख हो गया है. प्रशाशन ने मुआयना किया है और जले हुए सम्पति का मूल्यांकन कर आगे की कार्रवाई के लिए वारिये अधिकारी को प्रतिवेदन भेजने की बात कही है. आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है.