जामताड़ा –132 स्वसस्थ्य उपकेंद्र एल1 घोषित, होगा संस्थागत प्रसव

42

गर्भवती महिलाओं को पैथोलाॅजिकल जांच की भी सुविधा
संवाददाता जामताड़ा
जामताड़ा में लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी कर रही है स्वास्थ्य विभाग। नए साल में जिले के 132 स्वास्थ्य उपकेंद्र पर संस्थागत प्रसव की सुविधा लोगों को मुहैया कराई जाएगी। जिले के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र अब एलध्1 घोषित किया गया है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के साथ हीं अन्य जांच की भी सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।
सोमवार कोें सिविल सर्जन डाॅ बीके साहा की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र जहां संस्थागत प्रसव प्रारंभ नही हुआ है वहां की एएनएम को बुलाया गया था। बैठक में अबतक के कार्यो की समीक्षा की गई। साथ हीं संस्थागत प्रसव के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने का निर्देश दिया गया। वर्ष 2015 जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उपकेंद्र को एलध्1 घोषित करने की बात कही गई। इस संदर्भ में सीएस ने कहा कि अब कहीं भी प्रसव सेंटर के बाहर होने की शिकायत नही आनी चाहिए। साथ हीं गर्भवती महिलाओं को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराने के ख्याल से उपकेंद्र स्तर पर जांच सुविधा मुहैया कराने की बात कही गई। इस संदर्भ में उपस्थित सभी एएनएम को आवश्यक निर्देश व जानकारी दी गई।
इस संदर्भ में डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि सरकार के निर्देश पर संस्थागत प्रसव के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करना है जिससे शिशु और मातृ मृत्यु दर को कम किया जा सके। अंतिम व्यक्ति तक सरकारी सुविधा का लाभ निर्बाध पहुंचे इस लिए उपकेंद्र स्तर पर संस्थागत प्रसव कराना है। इसके तहत 132 केंद्रों को एलध्1 घोषित किया गया है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं का ब्लड, युरिन और एचआईवी टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जनवरी माह से सभी केंद्रों पर व्यवस्था प्रारंभ कर दी जाएगी। मौके एसलएमओ डाॅ अशोक कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट:- अजीत कुमार
जामताड़ा

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More