संवाददाता जामताड़ा


देश को प्रगति के पथ पर लाना है तो स्वच्छता को बढ़ावा देना होगा. प्रधानमंत्री मोदी के हाथ को मजबूत करना होगा. यह कहना है कृषि मंत्री रंधीर सिंह का. सरकार की पहली प्राथमिकता भ्रष्टाचार मुक्त शासन देना है. प्रशासनकि कार्यों का मूल्यांकन चल रहा है जो भी अधिकारी या कर्मचारी इसमें लिप्त पाए जाएंगे उनपर सीधी कार्रवाई होगी. विकास योजना में किसी प्रकार की कोताही बर्दास्त नहीं होगी. स्वच्छता अभियान के मौके पर मंत्री ने कहा की आनेवाले ६ माह में स्वच्छ सरकार की झलक जनता को देखने को मिलेगा.
शनिवार को शहर के इंदिरा चौक पर जिला प्रशाशन की ओर से आयोजित स्वच्छता अभियान का उद्घाटन सूबे के कृषि मंत्री रंधीर सिंह ने किया. मौके पर विधायक इरफ़ान अंसारी, डीसी शशि रंजन सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत शपथ ग्रहण से हुआ. उसके बाद पदाधिकारी व नागरिको के सहयोग से तीन टीम दुमका रोड, बाजार रोड और स्टेशन रोड होते हुए अनुमंडल कार्यालय तक सड़को की साफ़-सफाई की.