जादुगोङा-चापड़ी स्कूल के सामने सीमेंट गाड़ी पलटा बड़ा हादसा टला

48
AD POST

 

6 मजदूर बाल बाल बचे

AD POST

संवाददाता. जादूगोड़ा    05 फरवरी

जादूगोड़ा मूसाबनी मुख्य पथ पर दोपहर 2 बजे टाटा से धालभूमगढ़ जा रही सीमेंट लदी ट्रक संख्या जेएच05डी 5836 पलट गयी जिससे उस गाड़ी मे बैठे ड्राइवर समेत 5 मजदूर बाल बाल बच गए , चालक सीदों ने बताया की बीच मे गिट्टी लदा दो हाइबा खड़ा था जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क पर उलट गयी और गाड़ी मे 300 बोरा बिरला गोल्ड सीमेंट था वह भी सड़क पर गिर गया एवं मुख्य सड़क मे गाड़ी पलटी होने के कारण बड़ी दुर्घटना होते होते बच गया क्योंकि सामने ही पुलिया था अगर गाड़ी पुलिया मे गिर जाता तो जानमाल की हानी भी हो सकती थी एवं हाइबा का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More