जहानाबाद-सीएम करेंगे माता मुलूकरानी देवी की प्रतिमा का अनावरण

87

राहूल।

जहानाबाद
मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के ओकरी स्थित बीबीएम कॉलेज में माता मुलूकरानी देवी की प्रतिमा का अनावरण होगा. 6 अप्रैल गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. इस कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. अरिस्टो फार्मा के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरा जिला प्रशासन सक्रिय है.

डीएम मनोज कुमार सिंह एवं एसपी आदित्य कुमार ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में आयोजन समिति के सदस्य भी शामिल थे. डीएम ने दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात रहने तथा कार्यक्रम में आनेवाले लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने को कहा. डीएम ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि डी एरिया में किसी भी परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति प्रवेश नहीं करे. वहीं हेलीपैड के समीप वही व्यक्ति जाये जिनका चयन किया गया है. डीएम ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिये.

मसौढ़ी को तेलहाड़ा से जोड़नेवाले पथ में गोविंदुपर से सुरदासपुर चंधरिया होकर गाड़ियों का परिचालन कराये जाने की बात कही गयी. कार्यक्रम के लिए बने पंडाल में किसी प्राकर का सामान लेकर जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने कहा कि जो लोग अपनी शिकायत से संबंधित आवेदन सीएम को देना चाहते हैं वे दंडाधिकारी के माध्यम से ही देंगे. बैठक में डीएम ने अन्य कई निर्देश दिये. वहीं, एसपी ने कानून-व्यवस्था को बनाये रखने के संबंध में कहा कि विधि-व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने की कोशिश करनेवाले पर सख्त कार्ररवाई की जायेगी. बैठक में उपविकास आयुक्त रामरूप प्रसाद, एसएसपी संजय सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी, बीबीएम कॉलेज के सचिव राजनंदन शर्मा, प्राचार्य डॉ राजकिशोर शर्मा के अलावा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More