जहानाबाद।
जहानाबाद के टेनी बिगहा गांव स्थित देवी मंदिर मंदिर परिसर में माँ काली प्राण प्रतिष्ठा के लिये शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी.
दस दिनों तक चलने वाले महायज्ञ का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश यात्रा के साथ आरम्भ हुआ. कलश यात्रा में सैकड़ो महिलाएं एवं कन्याओं ने भाग लिया. कलश यात्रा यज्ञ स्थल से शहर के निचली रोड व बाजार होते हुए गौराक्षणी मंदिर पहुँची. इस दौरान हाथी-घोड़े, बैंड-बाजे के बीच माँ काली के नारे गूँजते रहे. सभी महिलायें एवं कन्याएं गौराक्षणी स्थित दरधा यमुने संगम घाट से जल भरकर अरवल मोड़ होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची. आयोजक मंडल ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि पूजा अर्चना नौ दिनों तक चलेगी और 8 मई को भंडार का आयोजन किया जायेगा.वही इस गांव में देवी मंदिर में माँ काली की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह है.
Comments are closed.