जमशेेदपुर-टाटानगर गम्हरिया के बीच 8अप्रैल को मेघा ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक दुरंतो सहित कई ट्रेनों का मार्ग में बदलाव
जमशेदपुर। 29 मार्च
दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा चक्क्रधरपुर डिवीजन के अन्तर्गत 8 अप्रैल को टाटानगर-आदित्यपुर-गम्हरिया तथालोटा पहाड़ -चक्रधरपुर- बड़ाबम्बो -चक्रधरपुर स्टेशनो के बीच तीसरी लाईन के सम्पर्क के लिए फ्लाई ओवर की स्थापना हेतू 8घंटे 30 मिनट ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक किया जाएगा। इस कारण 8अप्रैल को रेलवे ने इस मार्ग में चलनेवाली कई एक्सप्रेस ,पैसेजर ट्रेनो को रद्द किया । और दुरतो एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनो के मार्ग परिवर्तन भी किया गया है। ये ब्लॉक सुबह 9•30 से लेकर अपराह्न 6 बजे तक किया जाएगा। इस सबंध मे रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।
रद्द होने वाली ट्रेनें
इस दौरान 78033 /78034 टाटानगर गोवा टाटानगर डीएमयू पैसेंजर ,58661 /58662 हटिया टाटा नगर हटिया पैसेंजर ,68024 पुरुलिया झारग्राम एमईएमयू पैसेजंर,68094 झारग्राम मिदनापुर एम ईएमयू पैसेजर,58031/58032 टाटानगर – चाकुलिया-टाटानगर पैसेजंर,12865 हावड़ा पुरुलिया एक्सप्रेस,08002 झाड़ग्राम -खड़गपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
संक्षिप्त यात्रा समाप्त /संक्षिप्त यात्रा शुरू करने वाली ट्रेने
12021 हावड़ा बरबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस टाटानगर मैं संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी तथा 12022 बनकर हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी यह ट्रेन टाटानगर बरबिल टाटानगर के बीच रद्द रहेगी। जबकी हावड़ा से छूटने वाली 12871 UP हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस टाटानगर में अपनी संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी और टाटानगर से ही 12872 डाउन बनकर हावड़ा के लिए प्रस्थान करेगी।वही टिटलागढ से हावड़ा को आने वाली 12872 इस्पात एक्सप्रेस चक्रधरपुर मे अपनी संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी।वही से 12871 बनकर वापस टिटलागढ रवाना हो जाएगी।यह ट्रेन टाटानगर -चक्रधरपुर-टाटानगर के बीच रद्द रहेगी।वही 13301 धनबाद टाटानगर स्वर्ण रेखा एक्सप्रेस अपनी संक्षिप्त यात्रा कांड्रा में समाप्त करेगी वहीं से 13302 बन कर धनबाद के लिए प्रस्थान करेगी यह ट्रेन कांड्रा टाटानगर कांड्रा के बीच रद्द रहेगी। 68055 आसनसोल टाटानगर एम ई एम यू पैसेंजर आद्रा मे संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी और सुबह 10:30 बजे आद्रा से खड़गपुर स्पेशल बनकर चलेगी। 58024 बरकाकाना टाटानगर पैसेंजर गम्हरिया स्टेशन में अपनी संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी यह ट्रेन गम्हरिया से 58023 बनकर बरकाकाना के लिए रवाना होगी। 58104 बरबिल टाटानगर पैसेंजर राज खरसावां स्टेशन मे अपनी संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी वहीं से 58103 बनकर बरबिल के लिए रवाना हो जाएगी।यह ट्रेन राज खरसावा- टाटानगर – राजखरसावा के बीच रद्द रहेगी।
पुननिर्धारित होनेवाली ट्रेने
इस दौरान कुछ ट्रेनो के समय मे आशिक बदलाव किया गया है। 18184 दानापुर टाटा एक्सप्रेस को दानापुर से सुबह 6:00 बजे के बदले सुबह 8:00 बजे छुटेगी। 18101/18109टाटानगर/राउरकेला- जम्मूतवी एक्सप्रेस के समय मे भी बदलाव किया गया है यह ट्रेन टाटानगर से शाम के 6.35 और राउलकेला से 3.20 रवाना होगी। 18189/13351 टाटा नगर धनबाद अलप्पूजा एक्सप्रेस का समय मे परिवर्तन किया गया है यह ट्रेन टाटानगर से 6.45 मे रवाना होगी।वही धनबाद से छुटनेवाली 13351 का भी समय मे परिवर्तन किया गया है।18102 जम्मू तवी टाटानगर एक्सप्रेस जम्मूतवी से 2.20 के बदले शाम के 6.20 में रवाना होगी। वही 58113विलासपुर टाटानगर को टाटा से एक घंटे की देरी से 6 .45 शाम को रवाना किया जाएगा।
ट्रेनो का मार्ग परिवर्तन
8 अप्रैल को हावड़ा से छुटने वाली हावड़ा पुणे दुरंतो एक्सप्रेस के मार्ग मैं परिवर्तन किया गया है यह ट्रेन हावड़ा से चलकर खड़कपुर आएगी खड़कपुर से यह ट्रेन मिदनापुर- आदरा -पुरुलिया -कोटशिला-हटिया-बंडामुण्डा के रास्ते परूलिया जाएगी।टाटानगर से यात्रा करनेवाले यात्रियो के लिए यह ट्रेन का ठहराव राऊलकेला मे दिया गया है।इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्री 13288 एक्सप्रेस से टाटानगर से राऊलकेला जा सकते है। 22892राची – हावड़ा इन्टरसिटी एक्सप्रेस पुरूलिया टाटानगर खड़गपुर के बजाए पुरूलिया-आद्रा-मिदनापुर -खड़गपुर के रास्ते हावड़ा जाएगी।यह ट्रेन पुरूलिया-टाटा- खड़गपुर के बीच रद्द रहेगी।
7 अप्रैल को 15630 गुवाहाटी -चेन्नई एक्सप्रेस आसनसोल- आद्रा-मिदनापुर -हिजली होकर परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
ट्रेनो का नियत्रंण
12860 हावड़ा मुंबई CST गीतांजलि एक्सप्रेस को टाटानगर में 1 घंटे नियंत्रित किया जाएगा। वही 13287 दुर्ग राजेंद्रनगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस को चक्रधरपुर में 30 मिनट नियंत्रित किया जाएगा।
Comments are closed.