
संवाददाता.जमशेदपूर,04 फरवरी

जमशेदपूर के एसएसपी कार्यलय में आज एक बूर्जूग दंपति अपने बेटे की शिकायत लेकर एस एस पी कार्यलय पहूँचा .और अपने छोटे बेटे की शिकायत सी टी एस पी से लिखीत रुप से की।
गोलमूरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती के आदर्श कॉलोनी के रहने वाले देवेंन्द्र सिंह ने अपनी पत्नी के साथ एस एस पी कार्यलय पहूंचे । उन्होने पत्रकारो को बताया कि उनका छोटा बेटा जो पेशे से वकील है वह अपनी पत्नी के साथ मिलकर परिवार के अन्य लोगो के साथ मारपीट करता है और हमे भी घमकी देता है।घरेलू विवाद के कारण पिछले दिनो हमारे परिवार मे मारपीट की घटना हुई थी .जिसमे हमारे छोटे बेटे राजीव कूमार सिहं ने अपने सभी के साथ मारपीट की थी .इस मामले मे गोलमूरी थाना मे एफ आई आऱ भी हुआ था। और पूलिस के द्वारा उसे जेल भेज दिया गया।और अखबार के माध्यम से पता चला कि उसे बेल मिल गया
बातचीच मे उन्होने कहा कि इस मामले मे जमशेदपूर बार एसोसिएशन से शिकायत की जाएगी और न्याय की मांग की जाएगी।
Comments are closed.