
जमशेदपुऱ।

जुगसलाई थाना क्षेत्र शिवघाट रोड में एक घर मे दो दोस्त ने एक साथ फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली।मरनेवालो में शिवघाट रोड का विकास गुप्ता और जुगसलाई नया बाजार के रहनेवाले मनीष गुप्ता शामील हैं।फिलहाल पुलिस ने दोनो के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेजवा दिया है और मामले की जाँच कर रही हैं
बताया जाता है कि विकास अपने घर मे जन्मदिन मनाने के बहाने सुबह घर से निकला था।शाम को घऱ नही लौटने विकास के भाई सागर अपने साथी श्याम के साथ खोजने निकला ।खोजते खोजते सागर मनीष के भाई बृजमोहन गुप्ता के घर पर गया ,सीढियों का दरवाजा बंद होने के कारण सागर पीछे दीवार मे लगें पाइप के सहारे फर्स्ट फ्लोर की बालकानी में गया ।उसने दोनों को फंदे से लटका देखा और शोर सुनकर परिवार व आस पास के लोग पहुँचे .परिवार वालो की मदद से दोनो को उतारा गया ।लेकिन तब तक दोनो की मौत हो चुकी हैं।
इस संर्दभ में जुगसलाई थाना प्रभारी अशोक कुमार गिरी ने बताया कि मृतक दोनो जिगरी दोस्त थे ।पुलिस ने दोनो शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया हैं। कमरे से दो शऱाब की बोतले और ग्लास मिला है ।और एक सुसाईड भी पुलिस को मिला हैं।थाना प्रभारी ने बताया कि दोनो के परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि दोनो हमेशा आत्महत्या की बात करते थे.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
Comments are closed.