जमशेदपुऱ।
एक बार फिर आर पी एफ जवान के सक्रियता के कारण एक यात्री ट्रेन के चपेट में आने से बच गया।इस कारण उस यात्री की जान बच गई।
दरअसल जमशेदपुर के टेल्को के बिरसानगर स्थित युवराज अपार्टमेंट के रहने वाले कौशल किशोर हावड़ा से चक्रधरपुर के लिए हावड़ा-मुबई मेंल(12810) ए सी -1 में यात्रा कर कर थे। टाटानगर स्टेशन में हावड़ा-मुबई मेल प्लेटफार्म नबंर तीन पर आकर रुकी। उसी दौरान कौशल किशोर किसी काम से टाटानगर स्टेशन पर उतरे।उसके कुछ ही देर के बाद ट्रेन खुल गई। टाटानगर स्टेशन मे ट्रेन से खुलने पर वह दौड़कर ट्रेन में चढने की कोशीश की । लेकिन इसमे वे असफल रहे। उनका पैर पिछल गया और चलती ट्रेन में घसीटाने लगे। उसी दौरान प्लेटफार्म नबंर तीन पर डयुटी कर रहे जवान राहुल कुमार की नजर उस पर पड़ी तो उन्होने दौड़कर उस यात्री को ट्रेन से खींच कर जान बचाई।वही प्लेटफार्म में रगड़ने के कारण यात्री गंभीर रुप घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए जमशेदपुर के स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वही इस बात की पृष्ठि दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य़ जमसर्म्पक अधिकारी संजय घोष ने भी की है। उन्होने बताया कि आर पी एफ जवान के काऱण यात्री की जान बच गई। फिलहाल य़ात्री की स्थिती खतरे से बाहर बताई जा रही है।
Comments are closed.