जमशेदपुर-PUCL ने चलाया जागरुकता अभियान

86
AD POST

जमशेदपुर।

सरजमदा पंचायत के डोकाडीह गांव में बच्चा चोर अफ्फा के खिलाफ में अस्थानीय लोगों, पंचायत समिति सदस्य एवं PUCL द्वारा एक संयुक्त रूप से जन जागरण अभीयान चलाया गया जिसका नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य भीम मार्डी, श्रीमती नागी बोईपायी एवं डोकाडीह के प्रधान  जीतू हंसदा ने किया I

 

वक्ताओं ने शोभापुर और नगाडीह में हुए सात निर्दोषों लोगों की दुर्भाग्यजनकहत्याओं के प्रति शोक व्यक्त किया और कहा की इसके पीछे के कारणों को समझना होगा और लोगों से अपील की कि बच्चा चोरी करने वाले लोगों केझारखण्ड के क्षेत्रों में घूमने की अफवाह पर ध्यान न दें I कुछ लोग इस तरह कीअफवाह फैला कर अपना निहित स्वार्थ सिद्ध करने की कोशिश कर सकते हैं और बहकावा में आकर गलत काम को अंजाम देने वाले लोगों को भुकतना पडेगा जिनका कोई निहित स्वार्थ नहीं होता है I  वक्ताओं ने यह भी कहा किसांप्रदायिक तत्व भी इस मौके का फायदा उठा कर सांप्रदायिक तनाव फैलने कीकोशिश कर सकते हैं I

AD POST

वक्ताओं ने यह भी कहा कि ऐसी घटनाओं में निर्दोष भी दोषी करार दिए जाते हैंऔर गावों के गरीब लोग अदालत में पैसे के आभाव में कोई वकील नहीं रख पातेहैं और उनकी जिंदगियां बर्बाद हो जाती हैं.

पीयूसीएल के राष्ट्रीय सचिव अधिवक्ता निशांत अखिलेश ने कहा कि हम आपगांववालों को धन्यवाद देते है की आपने इस तरह का जन जागरण अभियान चला कर समाज में अपना एक अलग परिचय दिया है जिसकी जितनी भी प्रशंसा किया जाए कम है I पीयूसीएल इस तरह के जागरूकता अभियान कोआगे भी चलाती रहेगी।

लोगों से अनुरोध किया की सोशल मीडिया का सदा उपयोग करना चाहिय न की इसके माध्यम से अफवाह फैलाने का काम करना चाहिए और समाज में आपसी भैचार्गी कायम रखने का प्रयास करना चाहिए I

इस मौके पर अस्थानीय लोगों के अलावा आई. ए. जौहर, बरयार मुर्मू, संग्राम मार्डी , बास्को माझी, एस हेम्ब्रम , सुनील विमल आदि भी उपस्थित थे I

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More