जमशेदपुर – AVBP का राष्ट्रवापी कार्यक्रम मिशन साहसी की छात्राओं का सामूहिक प्रदर्शन आज

82

जमशेदपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोल्हान विभाग के द्वारा दिनांक 26 अगस्त 2018 से 29 अगस्त 2018 तक अभाविप के राष्ट्रव्यापी अभियान मिशन साहसी के तहत आम छात्राओं को आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण किया गया जिसका कल दिनांक 30अक्टूबर प्रातः 9 बजे सामूहिक प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें पूर्व सिंहभूम के टैकेन्डो एसोसिएशन को प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण प्रदान किया । विद्यार्थी परिषद के अभिनव प्रयोग मिशन साहसी का उद्देश्य उनकी आत्मा शक्ति को जागृत करना तथा आत्म रक्षा हेतु स्वावलंबी बनाना है 29/10/2018 को प्रेस वार्ता में उपस्थित है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री राजीव रंजन ने कहा बर्तमान समय मे जिस प्रकार की घटनाएं हो रही है तथा समाज में जिस प्रकार की विकृति आ रही उससे आज महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही है अतः विद्यार्थी परिषद के इस अभिनव प्रयास से छात्राओं को आत्मरक्षा करने की आत्म बल बढ़ेगा तथा आए दिन हो रही घटना में कमी आएगी । कहा गया है कि यत्र “नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता” अर्थात जिस समाज में अथवा घर में नारी की पूजा या समान होती है वहां देवता का वास होता है इसी के आधार पर विद्यार्थी परिषद इस प्रकल्प का पूरे देश भर में एक साथ आगाज किया है ।इस प्रेस वार्ता में उपस्थित थे विभाग संगठन मंत्री राजीव रंजन जमशेदपुर नगर मंत्री विवेक कुमार ,जमशेदपुर महानगर विस्तारिका मौसमी जैना,छात्रा प्रमुख अंशु झा, नमिता पाठक, पूनम परवीन, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More