जमशेदपुर।
साकची पुलिस ने चालाकी पू्र्वक लोगो का ए टी एम बदल कर पैसा निकालने के आरोप मे गिरफ्तार किया है। उसके पास विभीन्न कपंनी के लगभग 9 एटीएम बरामद किया गया है। उक्त जानकारी साकची थाना मे डी एस पी विवेकानन्द ठाकुर ने संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होने कहा किभुईयाडीह के रहने वाले शिवान्द्र मिश्रा ने साकची थाना मे मामला दर्ज कराया था कि 11 मई को दिन के डेढ बजे के लगभग साकची के आमबगान स्थित इन्ससाईड बैक के ए टी एम से पैसा निकालने गये थे। पैसा नही निकलने पर वही पर खड़े एक व्यक्ति ने मदद करने को आया और धोखे से उसने एटीएम बदलकर चला गया। और कुछ ही देर के पश्चात उनके मोबाईल पर 25 हजार रुपये निकासी का मैसेज आया। उसके बाद उन्होने तुरंत अपने ए टीएम को ब्लॉक करवाया। उसके बाद पुलिस ने इस मामले मे अनुसंधान शुरु की। एटीएम मे लगे सीसीटीवी के आधार पर उन्होने सोनारी के रहने वाले जयसागर को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। उसके पास पुलिस शहर के विभीन्न ईलाको से लोगो से ठगे गए 9 ए टीएम बरामद किया। इसके अलावे तीन मोबाईल , पर्स 1 आधार कार्ड, ऑनर बूक एवं 500रुपये नगद और फोर्ड ऑईकॉन कार बरामद किया है। उन्होने कहा कि जयसागर ने अपना जुर्म कबुल कर लिया है।
Comments are closed.