जमशेदपुर।


झारखंड के सभी शहरी थाना क्षेत्रो में शहर के सभी थाना क्षेत्रो में एफ आई आर ऑन लाईन के द्वारा एफ आई आर दर्ज किया जा सकता हैं। इसके लिए डीजीपी को सारी प्रक्रिया पुरा करने का आदेश दे दिया गया हैं।ये बाते राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास नें गोलमुरी में गोलमुरी में उत्कल समाज के द्वारा संचालित ओङिया स्कूल के हीरक जंयती समारोह के दौरान कही।उन्होने कहा कि ये पहले चरण में शहर के थानो का चयन किया गया हैं।और दुसरे चरण में राज्य के सभी थानों में यह सेवा शुरु हो जाएगी।
उन्होने कहा कि सरकार आई टी क्षेत्र के काफी कार्य कर रही हैं.उसी के तहत जल्द सी एम डेस्क इस माह के अंत तक खोला जाएगा।किसी को कोई बात सीएम तक पहुंचानी है तो ऑनलाईऩ शिकायत कर सकते हैं।वहां आपको कॉपम्लेन नंबर भी मिलेगा ताकि आप की शिकायत पर क्या कारवायी हुई वो पता चल सके ।उन्होने कहा कि इसमें जिस भी सरकारी कर्मचारी और अधिकारी शिकायत पाई जाएगी उस पर कारवायी किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि उनका उद्देश्य राज्य सें भष्ट्राचार का समाप्त करना ।उसी के तहत सरकार ने सभी कामों को ऑन लाईन करने का सोचा है । कोई भी सरकारी काम आप अपने निकटवर्ती प्रज्ञा केन्द्र के द्वारा सभी काम ऑन लाईन कर सकते हैं।अब प्रदेश के लोगो को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही लगाना नही होगा।
मई माह से नियुक्ती शुरु
सीएम ने कहा कि सरकार मई माह से सीधे नियुक्ती शुरु हो जाएगी जो 6 माह तक चलेगा।राज्य में शिक्षको की काफी कमी है । मई माह से नियुक्ति शुरू होगी.प्राथमिक शिक्षा के लिए क्षेत्रीय शिक्षको को नियुक्ति भी शुरु हो जाएगी।ताकि क्षेत्रीय भाषाओ का बढावा मिल सके।उन्होने कहा कि सरकारी स्कूल में पढानेवाले शिक्षक को वेतन पचास हजार मिलता हैं।लेकिन वे निजी स्कूलों के शिक्षको जैसे शिक्षा नही दे पाते हैं।उन शिक्षको का स्कील डेपलवेंट कराया जाएगा ताकि वे ऐसा शिक्षा सरकारी स्कूलो में दे ताकि सभी लोग अपने बच्चो को सरकारी स्कूलो में पढाने में बाध्य हो ।और क़ॉरपोरेट घरानों से बातचीत की जाएगी ।उन्हें कहा जाएगा कि राज्य के सभी स्कूलो शिक्षा विकास में अपना योगदान दे।
सरकार कॉरपोरेशन बनाएगी
उन्होने कहा कि सरकारी स्कूलों में समय पर किताब नही पहुँच पाती हैं।उसको देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया हैं कि सरकार अपना कॉरपोरेशन बनाएगी और क्षेत्रीय भाषाओ का किताब छापेगी ।सरकार सही समय पर किताबो का वितरण करेगी।16-17 से समय पर क्षेत्रीय भाषाओ की समय पर किताब मिलने लगेगी।
उन्होने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रो तक हम जांएगे.और गांवो का विकास होगा
उससे पुर्व ओङिया क्षेत्र में अलग अलग विषयो में कार्य करने वालो लोगो को मुख्यमंत्री के हाथो सम्मानित किया गया।