एक दिनी प्रिंसिपल ने शिक्षकों, छात्रों एवं ग्रामीणों के हित में लिए कई निर्णय
जमशेदपुर।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत जादूगोड़ा के निकट दुरकू गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय की 10 वीं की छात्रा प्रियंका मुर्मू को शनिवार को एक दिन का मानद प्रिंसिपल बनाया गया। यह अभिनव प्रयोग मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय के उपसमाहर्ता संजय कुमार की पहल पर किया गया। बालिका सशक्तिकरण को लेकर किये गए इस एक दिवसीय कार्यक्रम को लेकर बीते 3 मई को स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन, पंचायत मुखिया सहित ग्राम के गणमान्य नागरिकों व अभिभावकों की सलाह ली जा चुकी थी।
कैसे किया एक दिवसीय प्रिंसिपल ने काम
डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार द्वारा बताये गए चयन मानकों के आलोक में प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्य द्वारा एक दिन पहले यानि शुक्रवार को ही प्रियंका का नाम एक दिनी मानद प्रिंसिपल के लिए तय कर लिया गया था। शनिवार को विद्यालय पहुँचते ही प्रिंसिपल सुनील यादव एवं मुखिया लक्ष्मी चरण सिंह ने हुए मनोनीत प्रिंसिपल प्रियंका को प्रधानाचार्य कक्ष तक ले जाकर प्राचार्य कुर्सी पर बैठाया। थोड़ी देर बाद प्रार्थना स्थल पर आयोजित प्रार्थना सभा में पहुंच प्रियंका ने छात्र छात्राओं व शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ की दिशा में चल रहे अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक सामाजिक बदलाव हेतु शिक्षक व छात्र बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। उसने उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों से अपील की कि वे छुट्टी के दिन गाँव में भ्रमण कर ड्राप आउट बच्चों एवं उनके अभिभावकों को समझाने का प्रयास करें, इतना ही नहीं उसने हर बच्चे को संकल्प भी दिलाया कि प्रत्येक छात्र अपने आस पड़ोस के कम से कम एक निरक्षर व्यक्ति को साक्षर बनाएगा।कक्षा आरम्भ होने के बाद उसने सभी कक्षाओं का भ्रमण किया। मिड डे मील के नमूने को चखकर और गुणवत्ता जाँचने के बाद ही बच्चों के बीच भोजन बंटवाया। विद्यालय पहुंचे डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार के प्रति सौजन्य प्रदर्शित करते हुए प्रियंका ने अपने कक्ष में बैठाया और उन्हें मध्यान्ह भोजन का खाना खिलवाने के बाद विद्यालय की आधारभूत संरचना सम्बन्धी कुछ मांगे रखी।
प्रियंका के बारे में
संथाल आदिवासी परिवार से आने वाली दसवीं कक्षा की 14 वर्षीय छात्रा प्रियंका अपने पिता की तीन बेटियों में से दूसरे नंबर की बेटी है, पढ़ने में हमेशा अव्वल प्रदर्शन के साथ साथ स्कूल में उपस्थिति भी शत प्रतिशत रहती है , वह अपने से छोटी कक्षाओं की छात्राओं को भी हमेशा मार्गदर्शन देती है। एक दिनी प्रिंसिपल बनने के बाद उत्साह से लवरेज प्रियंका ने संजय कुमार से कहा कि वह खूब पढेगी ताकि वह सचमुच का प्रिंसिपल बन सके। संजय कुमार ने उसे गुलदस्ता भेंटकर उज्जवल भविष्य की शुभकानाए दीं।
क्या कहते हैं शिक्षक एवं प्रिंसिपल
प्रिंसिपल सुनील कुमार एवं अन्य शिक्षको ने कहा कि आज प्रियंका ने जो जो सलाह स्कूल और तौर तरीकों के बारे में दीं हैं उससे हमें पता चला कि बच्चे अध्यापकों से किस तरह के बर्ताव की अपेक्षा रखते हैं।
उपस्थित थे
इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष शिवचरण गोप के अलावा ओम शर्मा , दुलाल आचार्य , शशधर गोप ,संतोष कुमार ,शशि भूषण , पूर्ण चंद्र , माधवी शर्मा , सारथी गोप , दिनेश चंद लाहा , सुधारणजन सरदार , दयामनी बागे आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.