जमशेदपुर। जमशेदपुर के पत्रकारों ने यूएनआइ के पूर्व स्थानीय ब्यूरो चीफ बुद्धदेव घोष को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से जनसंपर्क कार्यालय सभागार में शनिवार को शोकसभा का आयोजन किया गया। अध्यक्ष बी श्रीनिवास की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा को संबोधित करते हुए हर किसी ने घोष दा को हरदिल अजीज करार दिया। वक्ताओं ने कहा कि उन्हें शायद ही किसी ने कभी तनाव में देखा हो। वे हमेशा मुस्कुराते रहने वाले, मददगार और बहुआयामी व्यक्तित्व वाले इंसान थे। इस मौके पर सभी ने उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए उन्हें एक बेहतरीन दोस्त, भाई और प्रेरणास्रोत करार दिया। कुछ पत्रकारों ने तंगहाल पत्रकारों की मदद के लिए एक कोष श्रृजन का प्रस्ताव रखा जिसका अधिकांश लोगों ने समर्थन किया।
शोकसभा को बी श्रीनिवास, ब्रजभूषण सिंह, जय प्रकाश राय, रतन जोशी, अरिंदम सिन्हा, अजय शंकर, सिद्धिनाथ दुबे, संजीव भारद्वाज, गुलाब प्रसाद सिंह, राघवेन्द्र शर्मा, कौशल सिंह, अनूप सिन्हा, राजेश लाल दास, रवि कुमार झा, निलय सेनगुप्ता, संजीव दत्ता ने संबोधित किया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
दो माह पूर्व रिटायर हुए थे
बीडी घोष करीब दो माह पूर्व भोपाल स्थित यूएनआइ कार्यालय से रिटायर हुए थे। वे फिलहाल कोलकाता में परिवार के साथ रह रहे थे। अचानक उनका पेट खराब हुआ तो परिजन उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में ले गए। जांच करने वाले डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को नाजुक बताई और किसी बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। बड़े अस्पताल ले जाने पर वहां के डॉक्टरों ने उनके सभी अंगों को निष्क्रिय करार दिया। अनुमान है कि उन्हें ब्लड कैंसर था और समय पर जानकारी नहीं होने के कारण बीमारी खतरनाक स्तर पर पहुंच गई थी। गुरुवार को उनका निधन हो गया और शुक्रवार को कोलकाता में ही अंत्येष्ठि हो गई।
शोकसभा में शामिल हुए
शोकसभा में नानक सिंह, सुनील पांडेय, मदन कुमार साहु, अनवर शरीफ, अमजद खान, निर्मल प्रसाद, भोला प्रसाद, इम्तियाज, रवि, सुदर्शन शर्मा, पार्थो चक्रवर्ती, जितेन्द्र कुमार, रवि, मुकेश मिश्रा, श्याम झा, चंद्रशेखर कुमार और मनोज कुमार रजक आदि शामिल हुए।
Comments are closed.