जमशेदपुर। स्वदेशी जागरण मंच जमशेदपुर कार्यालय बिहार भाजपा के संगठन महामंत्री नागेंद्र जी पहुंचे।
उन्होने कार्यालय में स्वदेशी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को देश में चल रहे देश विरोधी गतिविधि से और भारत सरकार के कार्यों के गलत प्रचार प्रसार से सावधान रहने को कहा।साथ हीं सोशलिस्ट और लेफटिस्टों के द्वारा समाज को जाती और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश को नाकाम करने को कहा।मालुम हो की श्री नागेन्द्र जी संघ के प्रचारकों की बैठक में शामिल होने जमशेदपुर आये थे।
इस अवसर पर प्रमुख रुप से बंदे शंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, अभय सिंह उज्जैन , जेकेएम राजू, राजकुमार साह, अमित मिश्र, गौरव शंकर, राकेश पाण्डेय, रौशन सिंह, कौशल किशोर, जयंत श्रीवास्तव , देव कुमार, मंजु ठाकुर, राजपति देवी, रीता लाल, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments are closed.