जमशेदपुर।


जिला पुलिस ने शहर के स्कूलो व कॉलेजो हो रहे छेड़खानी घटनाओ की रोकने के उद्देश्य से सीसीआर डी एस पी जेसिता केरकट्टा के नेतृत्व मे एक विशेष अभियान चलाया ।इस दौरान अलग अलग स्थानो से 5 लड़को को पुलिस ने पकड़ा। बाद मे उसके परिवार के सदस्यो को बुलाकार पी ऑर बांड चेतावनी देकर सभी को छोड दिया गया।
इस दौरान डी एस पी जेसिता केरकट्टा ने बताया कि पुलिस को सुचना मिल रही थी । शहर मे खास कर महिलाओ के स्कूलो और कॉलेजो के पास युवको को जमावड़ा रहता है। इस दौरान वहां से गुजराने वाली लडकियो के साथ छेड़खानी की घटनाओ को अंजाम दिया जाता है। उसी आधार पर महिला थाना के सहयोग से कई स्कूलो और कॉलेजो मे अभियान चलाया गया । जहां से 5 युवको को पकड़ा गया । उन्होने कहा कि यह अभियान फिलहाल चलता रहेगा.