जमशेदपुर।


साकची थाना क्षेत्र के पास स्कूली बच्चो से भड़ा ओटो पलट जाने से कई स्कुली बच्चे घायल हो गए।घायलो मे तीन छात्राए और 6 छात्र है। घायलो मे एक छात्र की हालत गंभीर है।जिसे बेहत्तर ईलाज के टाटा मुख्य अस्पताल भेज दिया गया है।
घटना के संदर्भ मे बताया जाता है कि बर्मामाईस थाना क्षेत्र के बीपीएम स्कूल के बच्चे गोपाल मैदान मे होने वाले कार्यक्रम मे शामील होने के लिए अलग अलग ऑटो पर सवार हो कर जा रहे थे।कि हावड़ा बिज्र के पास टेम्पु पलट गई ।जिससे उसमे सवार स्कूली बच्चे घायल हो गए। स्थानिय लोगो के प्रयास से सभी बच्चो को ईलाज के लिए एम जी एम अस्पताल लाया गया। वही प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छोड़ दिया गया। लेकिन गंभीर रुप से घायल एक छात्रा और छात्र को वही छोड़ दिया गया।