जमशेदपुरः सीएम रघुवर दास के शहर में रहने के कारण धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के साथ कान्वाई चालकों के मुद्दे पर बुधवार को प्रस्तावित वार्ता स्थगित कर दी गयी है. अब यह वार्ता नौ मई को होगी. यह जानकारी कान्वाई चालकों के प्रतिनिधियों ने दी है. गौरतलब है कि इस वार्ता के लिए कान्वाई चालकों के नेता व झामुमो के वरीय नेता केंद्रीय सदस्य बाबर खान को आमंत्रित किया गया था. पूरे दल बदल के साथ कान्वाई चालक व झामुमो कार्यकर्ता वहां पंहुंचे, लेकिन एसडीओ अपने कार्यलय में नहीं थे. इसके बाद बाबर खान ने सेल फोन पर एसडीओ प्रेमरंजन ने कहा कि वे इस वक्त मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल मंप हैं, इसलिए वे आज वार्ता नहीं कर सकते, दो दिन बाद की तिथि रख लें. इसके बाद यह वार्ता नौ मई को रख दी गयी. बाबर खान ने उम्मीद जतायी है कि अगली वार्ता में कोई न कोई हल निकल जायेगा, बुधवार को बाबर खान के नेतृत्व में उपायुक्त कार्यालय पर भी प्रदर्शन किया गया. ऐसा पहली बार हुआ है कि एसडीओ ने झामुमो नेता बाबर खान को कान्वाई चालकों के मुद्दे पर वार्ता के लिए पत्र दे कर आमंत्रित किया है.

