जमशेदपुर-सिविल सर्जन ने डॉक्टरों को दिया जेनरिक दवा लिखने का लिखित आदेश

75
AD POST

जमशेदपुर।

AD POST

ज़िले के सभी सरकारी एवं निज़ी प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों को अब मरीज़ों को जेनरिक दवाएँ लिखने होंगे। इस आशय का लिखित आदेश सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन महेश्वर प्रसाद ने भाजपा के जिला प्रवक्ता अंकित आनंद द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय एवं मुख्यमंत्री जनसंवाद में दायर शिकायतवाद के आलोक में दिया है। सिविल सर्जन द्वारा जारी पत्र में  डॉक्टरों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर मरीज़ों को जेनरिक दवाएँ ही लिखने की बात कही गयी है जिससे विभागीय आदेश का अनुपालन हो सके। सिविल सर्जन की ओर से यह पत्र एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के अलावे जिलांतर्गत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं आईएमए, इंडियन एसोसिएशन ऑफ पेडियाट्रिक्स, इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन समेत सभी नर्सिंग होम के संचालकों को निर्गत किया गया है। इस आदेश के संग पीएमओ से जारी निर्देश की छायप्रति एवं राज्य के स्वास्थ्य विभाग के विभागीय संकल्प संख्या की प्रति भी संलग्न की गयी है। वहीं इस आदेश निर्गत किये जाने के उपरांत भाजपा जिला प्रवक्ता ने सिविल सर्जन के त्वरित कार्यवाई के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं अबतक जेनरिक दवा के प्रति विभाग के संवेदनहीन रवैये के प्रति असंतोष भी ज़ाहिर किया। कहा कि कुछ पदाधिकारियों की मंशा शासन को बदनाम करने की है। इसी क्रम में सरकार के ग़रीब हित की योजनाओं का क्रियांवयन नहीं हो पा रहा। कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से गरीबों को लाभान्वित करने हेतु भारतीय जनता पार्टी कटिबद्ध है, एवं वे स्वयं आगे भी भ्रष्ट लोगों की मंशा पर पानी फेरते रहेंगे। विदित हो कि 21दिसंबर को अंकित आनंद द्वारा पीएमओ में शिकायत किया था जिसके आलोक में 02 जनवरी को पीएमओ ने सिविल सर्जन को उक्त शिकायतवाद पर उचित कार्यवाई करने का निर्देश दिया था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More