जमशेदपुर ।08 मार्च
टेल्को थाना क्षेत्र के झगरु बागान में सीनियर छात्रों द्वारा प्रड़ताड़ित से तंग आकर एक छात्र के द्नारा अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश मे आया है।वही इस धटना के बाद परिवार के साथ स्थानिय लोगो मे स्थान और छात्रो के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। वहा घटना स्थल पहुंच कर मृतक का शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम भेज दिया है। और मामले की छानबीन मे जुट गई है।
बताया जा रहा कि मृतक अभिषेक बुंडू स्थित सरोजनी इन्स्चियुट ऑफ़ टेक्नोलॉजी का अपना डिप्लोमा का कोर्स पूरा कर रहा था। इसी बीच उसके साथ कॉलेज के सीनियर छात्रों ने उसके साथ रैंगिग की।और उसके साथ मारपीट भी किया था।जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गयी थी। लेकिन स्थानिय पुलिस के द्वारा उस पर कोई कार्रवाई नही की। वही पुलिस द्वारा उन छात्रों पर कोई करवाई नहीं किये जाने से डर कर अभिषेक कॉलेज नहीं जाता था । उसके परिवार वाले कल भी कॉलेज जाने वाले लेकिन वह कॉलेज नही गया और घर मे रह गया और रात मे घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस सर्दभ मे मृतक छात्र अभिषेक के चाचा घरनश्याम कुंमार ने बताया कि वह बुंडु के सरोजनी इन्स्चियुट ऑफ़ टेक्नोलॉजी आई टी आई कर रहा था । एक साल पहले ही उसका नामाकंन करवाया गया था। इस दौरान उसके साथ कई बार सिनीयर छात्रो के द्वारा मारपीट भी की गई थी। हमलोगो ने इस सर्दभ मे बुंडू थाना मे प्राथमिक भी दर्ज कराई थी।लेकिन नतीजा कुछ भी नही निकला। इघर जब से मारपीट हुआ था। उसके बाद अभिषेक घर पर आकर ही रहता था। उसे जब भी कॉलेज जाने कहा जाता था तो वह टालमटोल करता था। लेकिन उसने आत्महत्या कर ली।
टेल्को थाना पुलिस पदाघिकारी जगन सिंह मुंडा ने कहा कि टेल्को थाना क्षेत्र के झगरु बागान में सीनियर छात्रों द्वारा प्रड़ताड़ित से तंग आकर अभिषेक नामक छात्र ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच पड़ताल कर रही है जो भी दोषी होगा उस पर पुलिस जरुर कार्रवाई करेगी।
Comments are closed.