(
दलमा क्षेत्र के ग्रामीण भारी संख्या में पहुंचे
संवाददाता
जमशेदपुरः सामुदायिक पुलिसिंग के तहत दलमा क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच सरायकेला खरसावां के एसपी इंद्रजीत महथा के निर्देश पर धोती-साड़ी का वितरण किया गया. यह वितरण नीमडीह थाना प्रभारी टीपी कुशवाहा की देख-रेख में किया गया. इस दौरान पोड़ाडीह,पहाड़िया टोला, बिंदू बेड़ा, बांध डीह, फरेंगा आदि के 500 ग्रामीणों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया गया. इस मौके पर एसआइ सुनील उरांव तथा अन्य वरीय व कनीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे