जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिले के सबसे पहला बना साइबर थाना के नए भवन का उदघाटन गुरुवार आई जी नवीन कुमार सिंह के द्रारा किया जाएगा।वही साईबर थाना नए भवन की पूर्ण तैयारी को लेकर सिटी एस पी प्रभात कुमार ने नए थाना का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होने वहां मौजूद पूलिस पदाधिकारीयों को कई दिशा-निर्देश भी दिए।
इस सबंध में सिटी एस पी प्रभात कुमार ने कहा कि यह बिष्टुपुर थाना के प्रागण में बना साईबर थाना का नया भवन का कल उदघाटन आई जी नवीन कुमार सिंह के द्रारा किया जाएगा। उन्होने कहा यह थाना पहले बिष्टुपुर थाना के पूराने भवन में चल रहा था। इसका भवन बन गया है। यह थाना पूरी तरह अत्याधुनिक तरीके सुसज्जित है। ताकि साईबर क्राईम के मामले का जल्द से जल्द निष्पादन हो सके । इसके अलावे इस थाना में डी एस पी (साइबर अपऱाध) भी बैठेगे।
Comments are closed.