जमशेदपुर।
रविवार को साकची स्थित एक होटल में समाधान संस्था की ओर से सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सावन मिलन में संस्था की महिला सदस्यों ने शिरकत किया। इस दौरान अंताक्षरी, नंबर गेम समेत कई मनोरंजक खेलों का भी आयोजन हुआ। इसके बाद सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें पूनम साहू ने बाज़ी मारी। सावन क्वीन प्रतियोगिता में पूनम साहू प्रथम, पूनम विग द्वितीय एवं हरजीत भाटिया तीसरे स्थान पर रहीं। आयोजन में भरपूर मस्ती और मनोरंजक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में समाधान संस्था की पूनम विग, गीता वगाडिया, बीना ख़िरवाल, पूनम साहू, मधु प्रसाद, डॉ. नीलम, रमेश खंडेलवाल, सरबजीत सिंह भाटिया, संतोष कुमार समेत अन्य मौजूद थें।
Comments are closed.