जमशेदपुर,।
सचिन लायक के दो गोल के दम पर रिलायंस फुटबाल यूथ स्पोटर्स फुटबाल टूर्नामेंट में वानी विद्या मंदिर स्कूल ने सीनियर ब्वॉयज वर्ग के लीग मैच में सैंट मैरी इंग्लिश हाई स्कूल को सोमवार को 3-0 से मात दी।
टिनप्लेट स्पोटर्स कॉम्पलेक्स स्टेडियम में खेले गए मैच का पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद सचिन ने दूसरे हाफ में तीन मिनट में दो गोल मारते हुए वानी विद्या मंदिर को मैच में आगे कर दिया। उन्होंने पहला गोल 33वें मिनट में और दूसरा गोल 36वें मिनट में किया। वहीं उनेक साथी होपना टुडु ने 39वें मिनट में तीसरा गोल दागते हुए सैंट मैरी स्कूल की हार तय कर दी।
इसी मैदान में पर सीनियर ब्वॉयज वर्ग के एक और लीग मैच में स्मृति विद्या मंदिर, घाटसिला और श्याम प्रसाद इंटर कॉलेज (जमशेदपुर) ने 1-1 से ड्रॉ खेला। दोनों टीमों के बीच शुरू से कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई। पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद दूसरे हाफ में मुकाबला और कड़ा हो गया। 48वें मिनट में विशाल मरांडी ने नंदलाल को एक गोल से आगे कर दिया, लेकिन एक मिनट बाद ही शिव चरण मुर्मु ने श्याम प्रसाद के लिए बराबरी का गोल दागा। इसके बाद कोई और गोल नहीं हुआ और मैच बिना नतीजे के समाप्त हुआ।
एक और करीबी मुकाबले में जस्को स्कूल साउथ पार्क ने केरल पब्लिक स्कूल, गमहारिया को इसी मैदान पर 2-1 से मात दी। यश भार्गव ने तीसरे मिनट में ही गोल करते हुए जस्को स्कूल को बढ़त दिला दी। 34वें मिनट में उन्होंने अपना और टीम का दूसरा गोल किया। केपीएस ने संघर्ष जारी रखा और 46वें मिनट में राजीव माहाटो ने उसके लिए पहला गोल किया। इसके बाद जस्को स्कूल के डिफेंस ने बेहतरीन खेल दिखाया और अपनी विपक्षी टीम को बराबरी नहीं करने दी।
परिणाम
सीनियर ब्वॉयज (लीग) केरल पब्लिक स्कूल (मॉर्निंग) ने आंध्र एसोसिएशन इंग्लिश स्कूल को 2-0 से मात दी।
वानी विद्या मंदिर ने सैंट मैरी इंग्लिश स्कूल को 3-0 से हराया।
जस्को स्कूल साउथ पार्क ने केरल पब्लिक स्कूल, गमहारिया को 2-1 से मात दी।
संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर ने, घाटसिला और श्याम प्रसाद इंटर कॉलेज, जमशेदपुर का मुकाबला 1-1 से ड्रॉ खेला।
Comments are closed.