जमशेदपुर।
रविवार को संध्या 6 बजे श्री साईनाथ देवस्थानम मंदिर परिसर में एक बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता ट्रस्टी अनूप रंजन ने किया .बैठक में आगामी 2 जून को आयोजित होने वाले श्री साईनाथ देवस्थानम मंदिर के तृतीय “स्थापना दिवस” के कार्यक्रम के प्रारूप एवं बजट पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी I
बैठक से पूर्व संसथान की वाईस चेयरमैन श्रीमती कल्याणी शरण को राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बनने पर संस्थान की ओर से ट्रस्टी श्रीमती नूतन कुमारी ने पुष्प गुच्छ एवं शाल ओढाकर उनका सम्मान किया गया I उपस्थित सभी सदस्यों ने उनको शुभकामनायें दी एवं उनकी उज्जवल भविष्य के लिए कामना की I
इस बैठक में मुख्य रूप से चेयरमैन ट्रस्टी नूतन कुमारी अनुप रंजन ,रश्मि नारायण, अध्यक्ष रिशेश्वर दयाल , राज किशोर साहू , सुदर्शन महतो , शिव प्रसाद शाह , महासचिव सि०उदय भास्कर , कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह , संयोजक बिजय कुमार सिंह के साथ साथ संस्थान के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित थे I
Comments are closed.