जमशेदपुर।


श्रीश्री संतोष अखाड़ा समिति ने धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर अखाड़ा का लाइसेंसधारी का नाम बदलने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि श्रीश्री संतोष अखाड़ा समिति के संस्थापक संतोष मुखी के पुत्र राकेश मुखी को बर्मामाइंस हरिजन बस्ती का लाइसेंसी बनाने का निर्णय लिय गया है. यह निर्णय एक बैठक कर ली गयी. बैठक में कहा गया कि चूंकि पूर्व लाइसेंसधारी शिबू मुखी पिछले कई साल से पूजा का हिसाब-किताब नहीं दे रहा है. इसलिए उसके बदले राजेश मुखी को लाइसेंसधारी बनाया जाये. बैठक में पवन मुखी, सूरज लुगुन, राहुल मुखी, अमन मुखी, सौरभ राउत, राकेश, लखन मुखी, कृष्णा मुखी, कैलाश, कल्लू मुखी, कपिल मुखी, सतीश रोहित समेत कई लोग शामिल थे.