29 मई से 1 जून तक चलेगा ट्रांसफार्मर मे तेल शुद्धिकरण का काम
भीषण गर्मी से लोगो का होगा जीवन बेहाल
एक तो सूरज भगवान का रोद्र रूप लोग झेल रहे है और भीषण गर्मी के कारण कई लोगो को लू लाह चुकी है एवं कई लू लगने के कारण अस्पताल मे भर्ती है तो प्रदेश मे कई की जान जा चुकी है और इस गर्मी से लोगो का जीवन बेहाल हो गया है अब आगामी 29 मई शुक्रवार से लेकर 1 जून तक जादूगोड़ा के विद्युत उपभोक्ताओ को विद्युत की भारी कमी भी बेहाल करने वाली है , जादूगोड़ा के इंचड़ा स्थित जेएसईबी के ग्रिड के कार्यपालक अभियंता आरएम सिंह ने बताया की ग्रिड मे ट्रांसफरमार एक के तेल मे खराबी आ गयी है एवं जिसे शुद्धिकरण करना बहुत जरूरी है अन्यथा ट्रांसफार्मर मे खराबी आ सकती है इस समशया को सुलझाने के लिए शुक्रवार सुबह 8 बजे से जेएनसी के कर्मचारी इंचड़ा ग्रिड के कर्मचारी एवं एजेंसी के लोगो द्वारा तेल फिल्टर का काम किया जाएगा जिसके कारण उपभोक्ताओ को 2 एमवी एवं यूसिल को 12 एमवी विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी , वर्तमान मे 20 एमवी का दो ट्रांसफार्मर इंचड़ा स्थित ग्रिड मे है एवं 1 का काम होने पर केवल एक ही ट्रांसफार्मर काम करेगा । 2 एमवी के बिजली से बाकी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र मे विद्युत आपूर्ति की जाएगी जिसमे इंचड़ा सब स्टेशन से राखा , पोटका , आसनबनी , हाता और कालिकापुर क्षेत्र मे बिजली आपूर्ति की जा सकेगी जिसके कारण बारी बारी से प्रत्येक क्षेत्र मे 2-2 घंटे के अंतराल पर विद्युत आपूर्ति की जाएगी एवं पूरे दिनभर मे प्रत्येक क्षेत्र के लोगो को मात्र 4 घंटे ही बिजली मिल पाएगी एवं इससे पूरे क्षेत्र के लगभग 30 से 35 हज़ार उपभोक्ताओ एवं व्यापार धंधा प्रभावित होंगे इस क्षेत्र मे कई चावल मिल , सीमेंट फेक्टरी एवं अन्य व्यवसाय को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है वहीं जादूगोड़ा के एसडीओ अमित खालको ने बताया की उपभोक्ताओ की परेशानी को देखते हुए दूसरे ग्रिड से भी विद्युत आपूर्ति के लिए प्रयास किया जाएगा ।
वहीं जादूगोड़ा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यो ने कहा की भीषण गर्मी को देखते हुए दूसरी वेकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए अन्यथा बहुत से लोग इस गर्मी मे बीमारी के शिकार हो सकते है एवं गर्मी से किसी की जान भी जा सकती है ।