सेना शहीद दुबे के परिजनो को सौपा 50 हजार का चेक
जमशेदपुर।


जमशेदपुर के सर्किट हाउस के आर्मी कैप मे 233 यूनिट मे शहीद किशन दुबे के सम्मान मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर दक्षिण पश्छिम जॉन के लैफ्निनेट जर्नल कमांडिग ऑफिसर अरुण कुमार सहानी उपस्थित थे।इस दौरान जम्मु मे शहीद हुए बीएस एफ के जवान किशन कुमार दुबे के परिजनो के सेना की ओर 50 हजार रुपया चेक दिया गया। इसके अलावे शहीद किशन कुमार दुबे के माता – पिता को शाल ओढा कर सम्मान किय़ा गया।इस दौरान उन्होने कहा कि सेना की ओर से शहीद किशन दुबे के परिजनो मे से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। उन्होने कहा कि जिस तरह किशन कुमार ने देश की सेवा करते हुए अपनी जान की कुर्बानी दी है उसे भुलाया नही जा सकता । उन्होने कहा कि सेना हमेशा किशन के परिवार के साथ खड़ा रहेगा। उन्होने कहा कि किशन के दो छोटे भाई मन लगा के पढे और कम से कम अच्छे नंबरो से इंटर करे ताकि सेना मे भर्ती मे अच्छे पदो पर बहाली हो सके। उन्होने कहा कि आज के समय टेक्नीकल है.इसलिए किशन का भाई यहां के संसाधन का उपयोग कर सकता है.। उन्होने कहा कि हमारे कैप के अंदर होने वाले कोचिंग का उपयोग कर सकता हैं। उन्होने जमशेदपुर के लोगो की तारीफ करते हुए कहा कि शहीद किशन का शव जमशेदपुर आने पर यहां के लोगो ने जिस प्रकार धैर्य का परिचय दिया। वह हमारे सम्मान की बात है।गौरतलब है कि जम्मु काश्मीर मे पाकिस्तान के साथ हुए गोला बारी मे किशन कुमार दुबे शहीद हो गया था।