‘
आम आदमी पार्टी ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर। शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा है। उपायुक्त को सौंप गये ज्ञापन में कहा गया है कि बिष्टुपुर में लगभग एक सप्ताह पूर्व मेन पोस्ट आॅपिफस के सामने एक अपार्टमेंट से संध्या एक व्यक्ति को घर से अगवा करने का प्रयास किया गया, जो कि बिष्टुपुर थाना से महज 100 गज की दूरी पर है। इस केस में आज तक गिरफ्रतारी नहीं हुई हैं। वहीं साकची आमबगान मैदान में डिजनीलैंड के पार्किंग के नाम पर अवैध् वसूली लगातार जारी है। किंतु प्रशासन की नींद अभी तक नहीं खुली है। पूरे शहर में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। खासकर मानगो के इलाकों में इस तरह की घटनाओं में लगातार बढ़ रही है। जिसको प्रशासन गश्ती बढ़ाकर अविलंब रोक लगाये। महिलाओं एवं बच्चियों का सड़क पर निकलना असुरक्षित हो गया है। लगातार उनकी चेन, बैग आदि सामानों की छिनतई जारी है। साथ ही छेड़खानी की घटनाएं भी बढ़ गयी है। आप पार्टी ने उपायुक्त से मांग की है कि जमशेदपुर शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को दुरूस्त किया जाय, जिससे की आम आदमी चैन से जी सके। नहीं तो आम आदमी पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रेम कुमार, रामदरश राय, सुमंत चैध्री, शंभू सिंह, इकबाल अंसारी, विनोद कुमार, इसराइल अंसारी, संदीप यादव, उपेन्द्र पांडेय, उमेश मित्तल आदि शामिल थे।
Comments are closed.