
जमशेदपुर।

झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष राकेश साहू की अध्यक्षता मे एक बैठक रविवार को गाँधी घाट में सम्पन हुई, जिसमे मुख्य अथिति के रुप में केन्दीय अध्यक्ष महेश्वर साहू उपस्थित थे। बैठक में झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा द्धारा बुधवार 20 जुलाई को दिल्ली के जतंर मंतर पर दिये जाने वाले महाधरना की तैयारी के संबंध में विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर महेश्वर साहू ने कहा कि झारखंड के माम पिछड़ो को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, समाज के हितों की रक्षा एवं समग्र विकास के लिए झारखंड में ‘‘वैश्य आयोग’’ का गठन करने, झारखंड के पुनः शामिल किये गये वैश्य उप-जातियों के छात्रों सहित जरूरतमंद लोगों का सुगमतापूर्वक ओबीसी प्रमाण पत्र निर्गत करने का प्रखण्डों अनुमंडलों को निर्देश जारी करने, स्व. तिलेश्वर साहु एवं स्व. प्रह्लाद साहु हत्यकांड की तत्काल सीबीआई जांच करवाने और वैश्य समाज के ऊपर हो रहे हमले, रंगदारी, हत्या, शोषण-दमन, अत्याचार, जुल्म आदि पर तत्काल रोक लगानेएवं जरूरतमंद लोगों को समुचित सुरक्षा प्रदान करने समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर दिल्ली के जतंर मंतर पर महाधरना दिया जायेगा।
बैठक मै गुलाब गुप्ता, नंनंदलाल साहू, राजकुमार साव, रंजीत साव, आलोक रंजन, रंजीत गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, चंदन साव, बंटी गुप्ता, पिंटू साव, गौतम साव, मुकेश कुमार, रोहित शर्मा, सुरज प्रसाद, अशोक साव आदि शामिल थे।
Comments are closed.