
बस स्टैण्ड को सुन्दर और व्यवस्थित बनाने में माँगा सहयोग

जमशेदपुर। जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने मंगलवार शाम बस ऑपरेटर्स यूनियन के सदस्यों के साथ बैठक की। अपने कार्यालय कक्ष में बस मालिकों से बात करते हुए संजय कुमार ने कहा कि किसी भी शहर का बस स्टैंड उस शहर के लिए दर्पण होता है, अतः अपने बस स्टैंड को सुन्दर और सुव्यवस्थित बनाने में सभी बस मालिकों की सकारात्मक और सहयोगी भूमिका अपेक्षित है। संजय कुमार ने बताया कि उपायुक्त श्री अमित कुमार के निदेश पर बस पड़ाव परिसर को स्वच्छ, अतिक्रमण मुक्त और व्यवस्थित बनाने की योजना से सभी बस मालिकों को अवगत करा दिया गया है। इस पर बस मालिकों ने पड़ाव परिसर में हर सकारात्मक बदलाव के लिए जमशेदपुर अक्षेस का सहयोग करने की प्रतिबद्धता जताई। हालाँकि बस मालिकों ने टिकट काउंटर्स को यथास्थिति में बनाये रखने का आग्रह किया। संजय कुमार ने बस स्वामियों से अपील की कि जिनकी ख़राब बसें और पुराने टायर आदि बस अड्डा परिसर में मौजूद हैं उन्हें परिसर से अविलम्ब हटाकर प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में बस मालिक यूनियन के संरक्षक उपेंद्र शर्मा, अध्यक्ष राम उदय प्रसाद सिंह, नीरज कुमार सिंह, किशोर कुणाल, शशिभूषण, राघवेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।