
।
——————————————-
बेहद किफायती दर पर लोगो को उपलब्ध होगा R O शुद्ध पानी।
———————————————-
जमशेदपुर-29 अप्रैल।गर्मी के मौसम में लोगों को बेहद किफायती दर पर शुद्ध और फ़िल्टर पानी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से आज मेन रोड,पारडीह चौक में विजय “अमृत जल” नाम से आर ओ फ़िल्टर प्लांट की शुरुआत की गयी।प्लांट का उद्धघाटन भाजपा के जिला महामंत्री,जीव जंतु कल्याण बोर्ड झारखण्ड के मनोनीत सदस्य श्री अनिल मोदी ने फीता काट कर किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनिल मोदी ने कहा कि जल ही जीवन है।इस भीषण गर्मी में विजय अमृत जल द्वारा लोगो को बेहद किफायती दर पर सुविधा उपलब्ध करवाना स्वागत योग्य है।उन्होंने संचालकों से आग्रह किया कि वे इस का अधिकाधिक प्रचार करे ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सके।संचालक विनोद अग्रवाल ने बताया कि यह पूर्णत आर ओ फ़िल्टर प्लांट है।इसमें फ़िल्टर होने के बाद पानी की गुणवत्ता बरकरार रहती है और इसमें गुणात्मक सुधार होता है। इसके माध्यम से लोगो को 10 रु में 20 लीटर शुद्ध पानी तथा 20 रु में 20 लीटर ठंडा शुद्ध पानी उपलब्ध करवाया जायेगा।इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद अग्रवाल,सोनू अग्रवाल,शंकर लाल अग्रवाल,सोनू अग्रवाल,विष्णु अग्रवाल,सुशिल उदयपुरी,प्रदीप सिंह ,मंडल जी,श्रवण शेख,शमीम भाई,ओम प्रकाश अग्रवाल,दिनेश अग्रवाल,जसवंत अग्रवाल,मृत्युंजय चौधरी,सुभाष मुनका एवं अन्य उपस्थित थे।