जमशेदपुर-टीम परिवर्तन की आगाज,काम के लिए वोट दे

74
AD POST

रवि झा 

जमशेदपुर।

सिहभुम चैंबर आफ कार्मस का चुनाव के कुछ दिन ही शेष रह गए है ऑर सत्ता पक्ष ऑर विपक्ष में आरॉप प्रत्यारॉप का दॉर जारी है। जमशेदपुर में एक हॉटल में संवाददाता सम्मेलन कर विपक्ष की भुमिका अदा कर टीम ने सत्ता पक्ष पर जमकर आरॉप लगाये।विपक्ष टीम ने इस बार पुरे परिवर्तन लाने के लिए मत मांग रहा है।

परिवर्तन के लिए वोट मांग रहे है- आलोक चौधरी

टीम परिवर्तन के द्वारा आज अपने घॉषणा पत्र जारी किया गया।विपक्ष से सिहभुम चैंबर आँफ कार्मस के अध्यक्ष के उम्मीदवार आलोक चॉघरी ने वर्तमान अध्यक्ष जमकर बरसते कई आरॉप लगाए। उन्हॉने कहा कि  वर्तमान टीम एक काम भी बता दे कि उन्हॉने व्यापारियॉ के लिए काम किया हैं। उन्हॉने कहा कि लौह अयस्कसे भरपूर झारखंड और उसमें भी विशेषकर जमशेदपुर में लोहा का बाजार बहुत बड़ा है टाटा स्टील उषा मार्टिन आधुनिक टिनप्लेट के अलावा कई छोटी बड़ी स्पंज आयरन इंडक्शन फर्नेस सेलिंग मिल यहां स्थापित है जिनका व्यापार क्षेत्र पूरे भारत में फैला हुआ है सैकड़ों की संख्या में यहां के स्थानीय व्यवसाय व ट्रांसपोर्टर लोहा के व्यापार से जुड़े हुए हैं जिनकी कई समस्या है जैसे गोदाम वाहन पार्किंग चालक वह एजेंटों के रहने की समुचित व्यवस्था विश्वसनीय धर्म कांटा सुरक्षा इत्यादि इन सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए कॉमन फैसिलिटी सेंटर युक्त लोहा मंडी की स्थापना करने की मांग टीम पूर्ण परिवर्तन के उद्घोषणा पत्र में शामिल है।

टीम परिवर्तन  शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करेगा- प्रभाकर सिंह 
वही वर्तमान महासचिव और महासचिव के दौर में शामिल प्रभाकर सिंह ने कहा कि सरकार का उद्योग विभाग निवेश के अनुकूल वातावरण तैयार कर रहा है आवश्यकता है कि यहां शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आकर्षक निवेशों टीम पूर्ण परिवर्तन द्वारा चेंबर की भूमिका वह कार्य के दायरे को बढ़ाते हुए ऐसे निवेशकों को आकर्षित करते हेतु सरकार के साथ मिलकर प्रचार प्रसार का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि टीम पूर्ण परिवर्तन शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने के लिए कृतसंकल्पित है ।
बीमा योजना पर जोर- नंदकिशोर अग्रवाल

AD POST

उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि व्यापारियों की सामाजिक सुरक्षा हेतु बीमा योजना पर जोर दिया उन्होंने कहा कि शहर का हर व्यवसाय एवं उसका व्यवसायिक प्रतिष्ठान चाहे वह चेंबर का सदस्य हो या ना हो किंतु वह बीमित हो उसका भी माही उसकी सामाजिक सुरक्षा है वह पूर्ण परिवर्तन का लक्ष्य है किसी भी सड़क दुर्घटना अथवा हम किसी कारण से हुई मौत पर सरकार मुआवजा देती है किंतु कर देने वाले व्यापारी एवं उद्यमी को किसी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा प्राप्त नहीं है टीम परिवर्तन स्मृति को विशेषज्ञों की राय लेकर सरकार के उचित प्लेटफॉर्म तक पहुंचाएगी जिससे यह मांग शामिल होगी कि जीएसटी में निबंधित हर व्यवसाई व उद्यमी को उसके द्वारा भुगतान किए जा रहे कर राशि के आलोक में बीमा के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा प्राप्त हो ।

प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना- संदीप मुरारका

उपाध्यक्ष (उद्योग) के प्रत्याशी संदीप मुरारका ने कहा कि टीम पूर्ण परिवर्तन प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना हेतु कटिबद्ध है विशेषकर फूड पार्क टेक्सटाइल पार्क जैसे प्रोजेक्ट को लाने मैं चेंबर कि अहम भूमिका हो सकती है आज आगामी 2 साल के भीतर हमारी टीम उद्योग एवं व्यापार हित में अथक मेहनत करने के लिए एवं सकारात्मक परिणाम के लिए पूर्ण आशान्वित है सिर्फ एक बार चेंबर के वोटर से यह अनुरोध है कि वह पूर्ण परिवर्तन से सभी 11 पदाधिकारियों एवं 23 कार्यसमिति के प्रत्याशियों को जिताकर चेंबर में कार्य करने का अवसर दें और 2 साल का रिपोर्ट देखें।

टीम परिवर्तन के कार्यसमिति के प्रत्याशियो के नाम 

टींम पूर्ण परिवर्तन की ओर से कार्यसमिति में मानगो से शिव प्रकाश शर्मा, बिष्टुपुर से भव्या मेहता, समीर मकानी गम्हरिया से कमल अग्रवाल मनीष तुलस्यान, साकची से सी ए नंदन जालुका, अजय अग्रवाल, संगम अग्रवाल सर्किट हाउस से अमित गर्ग जुगसलाई से गुड्डू सिंह, दीपू शर्मा, उमेश खीरवाल, विजय सरायवाला, अधिवक्ता प्रमेंद शर्मा, हनु जैन, सुनील रिंगसिया ,आदित्यपुर से संतोष गुप्ता, भालोबासा से पंकज छावछरिया ,गोलमुरी से कमल लडडा, उमेश गुप्ता सोनारी से सुशील अग्रवाल प्रत्याशी होंगे।

टीम परिवर्तन के पदाधिकारियों के प्रत्याशियो के नाम

सह सचिव पद पर बिष्टुपुर के योगेश दवे, साकची के विमल रिंगसिया, वर्तमान सह सचिव पुनीत कोवटिया उम्मीदवार हैं। वही कोषाध्यक्ष पद पर युवा उद्यमी कृष्णा भालोटिया चुनाव लड़ेंगे। महासचिव पद पर प्रभाकर सिंह उम्मीदवार है। जबकी उपाध्यक्ष के 4 पदों पर नंदकिशोर अग्रवाल संदीप मुरारका प्रकाश खेमानी एवं c a पवन अग्रवाल प्रत्याशी है। टीम पूर्ण परिवर्तन अध्यक्ष पद के प्रत्याशी आलोक चौधरी के नेतृत्व में मतदाताओं के बीच जा रही है।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More